Sarkari Yojana

PM Yojana Big Update – PMSYM पायें 3000 रु. पेंशन हर माह

Apply Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2023

PM Yojana Big Update : केंद्र सरकार देश के किसानों ( Farmer ) और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों की मदद के लिए कई योजनाएं ( PM Kisan Yojana ) चला रही है ! इनमें पीएम-किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) और पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) बहुत लोकप्रिय हैं !

PM Yojana Big Update PMSYM पायें 3000 रु0 पेंशन हर माह PMSYM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत देश के किसानों ( Farmer ) को हर साल 6,000 रु की आर्थिक सहायता दी जाती है ! वहीं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) किसानों और श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना ( Pension Yojana ) है ! इसके तहत लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन ( Pe4nsion ) दी जाती है !

हर महीने चुकाना होगा प्रीमियम PMSYM

PMSYM
Image Source-canva

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) 31 मई 2019 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी ! इस योजना ( PM kisan Yojana ) के लाभ के लिए लोगों को उम्र के आधार पर प्रति माह 55 से 200 रुपये का योगदान देना होगा ! इसके बाद सरकार निवेशक के 60 साल पूरे होने पर हर महीने तीन हजार रुपये यानी 36 हजार रुपये सालाना पेंशन ( Pension ) देगी !

See also  सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana 2023 in Hindi

खास बात यह है ! कि इसमें सरकार भी अपने तरीके से योगदान देती है ! यानी आप जितनी राशि जमा करते है ! उतनी ही राशि सरकार अपनी ओर से जमा करती है ! केंद्र सरकार की यह योजना ( PM Kisan Yojana ) कम आय वाले लोगों के लिए वृद्धावस्था का सहारा साबित हो सकती है ! इसलिए बड़ी संख्या में लोग सरकार की इस योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) से जुड़ रहे हैं !

ऐसे लोग ले सकते हैं इस योजना का लाभ PMSYM

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) के माध्यम से 60 वर्ष की आयु के बाद स्वरोजगार ( Self Employed ) करने वाले या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को योजना ( PM Yojana ) का लाभ मिलेगा ! वहीं, मजदूर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ! इस योजना ( PM Shram Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए !

हालांकि, अगर आप आयकर ( Income Tax ) का भुगतान करते है ! या EPFO ( Employees Provident Fund Organization ) , NPS ( National Pension System ) और ईएसआईसी के सदस्य है ! तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं !

इस तरह रजिस्टर करें : PM Yojana Big Update

पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने नजदीकी PSC ( Public Service Center ) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ! किसान मानधन योजना ( Kisan Maandhan Yojana ) की वेबसाइट आप पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते है !

अगर आप किसान ( Farmer ) है ! और पीएम-किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) का लाभ ले रहे है ! तो आपको पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Yojana ) में रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी ! पेंशन योजना ( Pension Scheme ) के लिए हर माह दिया जाने वाला प्रीमियम भी सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से काट लिया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button