LIC Jeevan Shanti LIC जीवन शांति | LIC Pension Plan पेंशन पूरे जीवन के लिए
LIC Jeevan Shanti Scheme new 2023 : आइये जानते है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) के बारे में अगर आप भी अपने बुढ़ापे के खर्च को लेकर परेशान है ! तो आपके लिए खुशखबरी है ! अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते है ! तो यह आपके लिए एक बेहतर प्लान है !
LIC Jeevan Shanti Scheme New 2023
LIC ( Life Insurance Corporation Of Indian ) ने नई और शानदार पॉलिसी जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) लॉन्च की है ! एक बार जब आप इस पॉलिसी ( LIC Policy ) में निवेश कर लेते है ! तो आपको आजीवन गारंटी के साथ पेंशन ( LIC Pension Plan ) मिल सकती है ! इससे आप अपने रिटायरमेंट ( LIC Life Insurance ) के बाद के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं !
जानिए क्या है स्कीम
यह प्लान LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) के पुराने प्लान जीवन अक्षय की तरह ही है ! जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में आपके पास दो विकल्प हैं ! पहला है ! इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है ! डिफर्ड एन्युटी ! यह सिंगल प्रीमियम प्लान ( Single Premium Plan ) है !
पहली यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद पेंशन ( Pension ) की सुविधा मिलती है ! वहीं डिफर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है ! सबसे बड़ी बात यह है ! कि आप चाहें तो तुरंत अपनी पेंशन शुरू कर सकते हैं !
कितनी पेंशन मिलेगी

इस जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) के तहत पेंशन ( Pension ) की राशि तय नहीं है ! आपको अपने निवेश, उम्र और स्थगन अवधि के अनुसार पेंशन मिलेगी ! निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी लंबी होगी या उम्र जितनी अधिक होगी ! आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) आपके निवेश पर किए जा रहे प्रतिशत के हिसाब से पेंशन ( LIC Pension ) देती है !
किसे मिलेगा लाभ : LIC Jeevan Shanti Scheme
LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) की यह योजना न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं ! इसके अलावा जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में लोन पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद किया जा सकता है ! और पेंशन ( Pension ) शुरू होने के 3 महीने बाद इसे सरेंडर किया जा सकता है !
दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी लेते समय वार्षिक दरों की गारंटी दी जाएगी ! योजना ( LIC Scheme ) के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के तरीके उपलब्ध हैं ! लेकिन इस पॉलिसी को लेने से पहले ध्यान रखें कि एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है ! इस प्लान को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है !