BollywoodMovies

द कपिल शर्मा शो का चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियर, पत्नी की खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं फेल

द कपिल शर्मा शो को देखने वाले लोगों को इस शो के किरदारों से बेहद लगाव है। वहीं इस शो में हर किरदार अहम रोल निभाता है। चंदू चायवाला के रोल को लोग काफी पसंद करते हैं। चंदू की कॉमिक टाइम बेहद जबरदस्त है। चंदू यानी चंदन प्रभाकर को लोग चंदू चायवाला के रूप में बहुत पसंद करते हैं। वहीं कपिल शर्मा भी चंदू की बहुत टांग खिचाई करते हैं। आज हम चंदू चायवाला की पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताएंगे।

कपिल शर्मा शो का चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियर.webp

चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियर

बता दें कि इंजीनियरिंग करने के बाद चंदन प्रभाकर ने अभिनय की तरफ रुख किया और वह एक मैकेनिकल इंजीनियर भी हैं। उन्होंने पंजाब से अपनी डिग्री ली उन्होंने यह सफर तय करने के लिए काफी लंबा संघर्ष किया।

कपिल शर्मा और चंदन है बचपन के दोस्त

कपिल शर्मा शो का चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियर

बता दें कि कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर की भी दोस्ती बचपन से है। इन दोनों के बीच में काफी अंडरस्टैंडिंग भी है। चंदन को हमेशा से ही एक्टिंग में इंटरेस्ट रहा है। उन्होंने टीवी में आने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया। चंदन ने कपिल शर्मा के शो के साथ ही द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरुआत की।

See also  6 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

इस शो के खत्म होने के बाद उन्होंने कपिल शर्मा के शो को ज्वाइन किया और उसमें चंदू चाय वाले का रोल प्ले किया। इस रोल ने उनकी लाइफ बदल दी। खबरों की मानें तो चंदू चाय वाले 1 एपिसोड के आठ लाख रुपए लेते हैं।

चंदन की पत्नी बॉलीवुड की हसीनाओं को देती हैं मात

1664979988 31 द कपिल शर्मा शो का चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियर.webp

बता दें कि चंदू चाय वाला यानी कि चंदन प्रभाकर ने नंदिनी खन्ना से शादी की। चंदन की वाइफ इतनी खूबसूरत है कि उनकी खूबसूरती के सामने बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी फेल हैं। लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनकी खूबसूरती की चर्चा दूर-दूर तक है।

चंदन ने अपने मां-बाप के पसंद की लड़की से शादी की और वह दोनों अपनी मैरिड लाइफ को काफी इंजॉय कर रहे हैं। चंदन के घर में एक नन्ही परी आई। उनकी वाइफ नंदिनी ने 2017 में एक बेटी को जन्म दिया। नंदनी लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी फैमिली को देखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button