हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना 2023 के लाभ Hindi

हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत अपना व अपने परिवार का निशुल्क इलाज करवाएं| हिम केयर हेल्थ कार्ड योजना में 31 मार्च 2023 तक आवेदन जारी है, हिमकेयर योजना के अंतर्गत 199 अस्पताल शामिल है| जो लोगों का निशुल्क इलाज करेंगे|

योजना का पूर्ण नाम हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य देखभाल योजना ( हिमकेयर योजना) है| इस योजना को प्रदेश में दिसंबर 2018 मैं लागू किया गया और नए साल के शुभारंभ पर योजना को 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2020 तक पुनः लागू किया गया|

हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना

हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना
Credit-canva

पूर्व आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 वर्ष में 55798 लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया| जिसमें लगभग 52.57 करोड रुपए की लागत लगी है| अभी तक 5.50 लाख परिवारों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है|

हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना का उद्देश्य

हिम केयर हेल्थ कार्ड योजना का उद्देश्य प्रदेश गरीब वर्ग के लोगों का फ्री में इलाज करना है| जिन गरीब परिवारों को अपना वह अपने परिवार का इलाज करवाने के लिए पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ता है उन्हें आप हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी|

हिमकेयर योजना आयुष्मान भारत योजना

हिम केयर योजना के अंतर्गत वही परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| जो आयुष्मान भारत योजना की श्रेणी में ना आते हो| यदि आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं| आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करें|

हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना 2022 के लाभ

प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थियों को 199 अस्पतालों में निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है|
इस योजना का लाभ हिमाचल के मूल निवासियों को मिलेगा|
योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज किया जाएगा|
योजना के अंतर्गत आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है|
1 दिन से लेकर 100 वर्ष तक किसी भी आयु का नागरिक योजना का पात्र है|
परिवार का हर सदस्य अपना हिमकेयर हेल्थ कार्ड बना सकता है|
हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना
हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना

हिम केयर प्रति वर्ष राशि

योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को फ्री में योजना का लाभ मिलेगा|
विकलांगों को निशुल्क लाभ मिलेगा|
सीनियर सिटीजन को मुफ्त में योजना का लाभ मिलेगा|
मनरेगा कार्यकर्ता निशुल्क योजना का लाभ उठाएंगे|
आंगनवाडी हेल्पर, मिड डे मील वर्कर, आदि कम वेतन वाले कार्यकर्ताओं को निशुल्क लाभ मिलेगा|
गरीब वर्ग एवं व्यवसाय करने वाले परिवारों के लिए योजना की प्रति वर्ष राशि कुछ इस प्रकार है

जिन लोगों की आय 35 हजार से ऊपर है| उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 वर्ष के 365 रुपए देने होंगे यानी 1 दिन का 1 रुपया|
मध्यम वर्ग के लिए प्रति वर्ष राशि
जिनकी सालाना आय एक लाख से डेढ़ लाख के अंदर आती है| उन्हें इस योजना के अंतर्गत सालाना 365 रुपए अदा करने होंगे|
सरकारी अधिकारियों की प्रति वर्ष राशि

सरकारी कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 1000 रुपए की राशि देनी होगी|
पेंशन लेने वालों को भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रति वर्ष 1000 रुपए देने होंगे|
हिमकेयर हेल्थ कार्ड जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड अनिवार्य है|
वार्षिक आय प्रमाण पत्र|
BPL कार्ड|
आयु प्रमाण पत्र|
कोई भी पहचान पत्र|
मेडिकल विकलांगता प्रमाण पत्र|
सीनियर सिटीजन आयु प्रमाण पत्र|
हिमकेयर योजना ऑनलाइन पंजीकरण
पंजीकरण करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक को ओपन करें|
आप http://www.hpsbys.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं|
आवेदक अपने नजदीकी (LMK) लोक मित्र केंद्र या (CSC) द्वारा आवेदन कर सकते है|

हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना

हिमकेयर हेल्थ कार्ड का डाउनलोड करें
आप अपना हिम केयर हेल्थ कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं|
अपना हेल्थ कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक को ओपन करें|
अब आप इसमें अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर डालें|
https://app.hpsbys.in/WebSite/GetmyHimcareCard.aspx
अपने हाथ कार्ड को डाउनलोड करें|
हिम केयर हेल्थ कार्ड की स्थिति जाने
अपने हिम कार्ड की स्थिति जानने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक को ओपन करें|
अब आप HimCare Enrollment Status पर क्लिक करें|
इसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर और राशन कार्ड नंबर दोनों में से आप कोई भी डाल सकते हैं|
अब आप अपनी स्क्रीन पर अपने हेल्थ कार्ड की नामांकन स्थिति देख पाएंगे|

हिमकेयर कार्ड नवीनीकरण

योजना में आवेदकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर नवीनीकरण के लिए सूचित किया जाता है|
नवीनीकरण के लिए आपको एसएमएस के माध्यम से 15 दिन पहले ही सूचित कर दिया जाता है|
पॉलिसी अवधि को और बढ़ाने के लिए www.hpsbys.in पर क्लिक करें|
कार्ड के नवीनीकरण पर क्लिक करें|
अब आप अपना हिम्केयर नंबर दर्ज करें|
अपनी पूर्ण जानकारी भरें|
दिए गए निर्देशों का पालन करें|
हिमकेयर हेल्थ कार्ड योजना टोल फ्री नंबर
आप किसी भी सहायता एवं सुझाव के लिए हिम केयर टोल फ्री नंबर 1800-102-1142 पर कॉल करके योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी एवं समस्या का समाधान पा सकता है|

Leave a Comment